साक्षरता कर्मियों की उपेक्षा कर रही सरकार

संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा केंद्र सुर्यगंज परिसर में साक्षर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:09 AM (IST)
साक्षरता कर्मियों की उपेक्षा कर रही सरकार
साक्षरता कर्मियों की उपेक्षा कर रही सरकार

संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक शिक्षा केंद्र सुर्यगंज परिसर में साक्षरता कर्मी प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार के द्वारा साक्षरता कर्मियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि सरकार साक्षरता कर्मियों को अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा की इसके लिए सभी प्रेरक समन्वयक एकजुट होकर इस नीति का विरोध करेंगे। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ दिवाल लेखन, मतदाता जागरण के लिए मानव श्रृंखला एवं 31 जनवरी को जिला मुख्यालय में चक्का जाम कर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि साक्षरता कर्मियों का लंबित बकाया राशि भुगतान अविलंब करने, चयनित प्रेरक समन्वयक को नियमित करने तथा न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान वेतन लागू करने आदि मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपने का काम किया जायेगा। इस मौके पर बबलू कुमार, बिरेन्द्र यादव, सिकेन्द्र प्रसाद यादव, प्रिति कुमारी, रेणू कुमारी, अनिता कुमारी, प्रकाश कुमार, देवेंद्र शर्मा, फुलेन्द्र कुमार, ममता कुमारी, रुबी कुमारी, बिन्दु कुमारी आदि उपस्थित थे।

-----------------------------

chat bot
आपका साथी