शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट

मधेपुरा। जिला मुख्यालय सहित आलमनगर व शंकरपुर प्रखंड में आग लगने से लगने से लाखों रुपये की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:24 AM (IST)
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट

मधेपुरा। जिला मुख्यालय सहित आलमनगर व शंकरपुर प्रखंड में आग लगने से लगने से लाखों रुपये की क्षति हुई है। शहर के वार्ड नंबर 26 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। वहीं आलमनगर की गंगापुर पंचायत में आग लगने से एक दर्जन से अधिक घरों में आग लग गई। इसके अलावा शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 26 स्थित भिरखी मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण यदुनंदन यादव, सूर्य नारायण यादव,भूपेंद्र यादव और कैलाश यादव का घर जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों व दमकल मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की वजह से काफी क्षति हुई है। एक दर्जन से अधिक घरों में लगी आग :

संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा): प्रखंड स्थित गंगापुर पंचायत के चौबटिया में एक दर्जन से अधिक घरों में आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गंगापुर पंचायत के चौबटिया के पास स्थित घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। चौबटिया टोला के गायत्री देवी, मिथिलेश सिंह, इंद्रदेव सिंह, छंगुरी सिंह, गुरु सिंह, विक्की सिंह, सकलदेव सिंह, मनोज सिंह,बाल्मीकि सिंह,आजाद सिंह, कैलाश सिंह,रीता देवी एवं सुबोध सिंह का घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छंगुरी सिंह के परिवार में 6 मई को शादी होने वाली थी। आग लगने की वजह से घर में रखा शादी का सामान और 60 हजार रुपया भी आग के भेंट चढ़ गया। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही ई.नवीन कुमार,प्रखंड प्रमुख नकुल देव सिंह,राजेश्वर राय,अरुण भगत,अमरेंद्र सिंह,चंद्रवंशी, बमबम भगत,सुनील भगत सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया। अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा मद से सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। गेहूं के खेत में लगी आग से फसल की हुई क्षति : संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): थाना क्षेत्र की रामपुर लाही पंचायत के वार्ड तीन में गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से करीब एक एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीडित किसान ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि अगलगी से हजारों रुपये की क्षति हुई है।

chat bot
आपका साथी