मतदाना कर्मियों को किया जा रहा रवाना

मधेपुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौवें चरण का चुनाव चौसा प्रखंड में गुरुवार को होना है। इसके लि

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 10:10 PM (IST)
मतदाना कर्मियों को किया जा रहा रवाना

मधेपुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौवें चरण का चुनाव चौसा प्रखंड में गुरुवार को होना है। इसके लिए मध्य विद्यालय चौसा स्थित कलस्टर सेंटर में सभी मतदानकर्मियों को अग्रिम राशि वितरण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि सभी मतदानकर्मियों को बूथ वार मतदान पेटी व अग्रिम राशि मंगलवार को वितरण किया गया। अग्रिम राशि में जिनको पहली वार ड्यूटी लगी हैं उन पीठासीन पदाधिकारी को 1750 रुपया, मतदान पदाधिकारी प्रथम को 1250 रु., मतदान पदाधिकारी द्वितीय-1250 तथा मतदान पदाधिकारी तृतीय को 750 रुपया और जिनको दूसरी वार ड्यूटी मिली है उन पीठासीन पदाधिकारी को 1050,प्रथम मतदान पदाधिकारी को 750,द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 750 और तृतीय मतदान पदाधिकारी को 450 की दर से वितरण किया गया है।

----------------------

बूथों पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले चौसा में होनेवाली नौवें चरण चुनाव में शांति से मतदान कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस की तैनाती किया जायेगा। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ¨सह ने बताया कि जवानों को मोटरसाइकिल से पेट्रो¨लग कराया जायेगा। ताकि कहीं भी कोई अपराधी चाह कर भी कोई अपराध करने की साहस नही कर सके।

------------------------

थम गया प्रचार प्रसार

चौसा प्रखंड में गुरुवार को होनेवाली नौवें चरण की चुनाव को ले लगभग डेढ़ माह से प्रत्याशियों द्वारा जारी प्रचार प्रसार मंगलवार को शाम चार बजे समाप्त हो गया। अब मतदाताओं के हाथ में प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला रह गया है। प्रत्याशियों में जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए शामिल है।

chat bot
आपका साथी