फाइल के बदले बॉल में उलझा प्रशासन

मधेपुरा। बॉल हवा में देख खिलाड़ी चिल्लाया..छूट न पाएं। कैच पकड़ो। लेकिन कौन। सभी खिलाड़ी अपने जगह पर स्

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 07:01 PM (IST)
फाइल के बदले बॉल में उलझा प्रशासन

मधेपुरा। बॉल हवा में देख खिलाड़ी चिल्लाया..छूट न पाएं। कैच पकड़ो। लेकिन कौन। सभी खिलाड़ी अपने जगह पर स्थिर। बॉल नीच जमीन पर। खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ देखते रह गए। दरअसल उम्र के दूसरे पड़ाव से गुजर रहे लोगों पर इन दिनों क्रिकेट का बुखार है। नौ बजे नींद खुलने के बदले इन दिनों सुबह ही ट्रैक सूट पहनकर मैदान में पहुंच प्रैक्टिस हो रहा है। यहीं नहीं प्रशासन फाइल पर नहीं बॉल और बैट पर दिमाग लगा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी क्रिकेट तकनीक में व्यस्त है। निजी विद्यालय हो या बैंक कर्मी। पूर्व क्रिकेटर हो या मीडिया कर्मी। आम लोगों पर भी इन दिनों क्रिकेट बुखार चढ़ा हुआ है। प्रशासन से लेकर सभी विभाग व आमलोग तक पर क्रिकेट सर चढ़कर बोल रहा है। प्रशासन इन दिनों फाइल छोड़ बॉल, बैट व विकेट में उलझ गया है। वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने का गुर नहीं वॉलिंग के तकनीक सीख रहे हैं। खुद डीएम व एसपी इसमें रुचि दिखा रहे हैं। वहीं बैंक कर्मी, निजी विद्यालय, मीडिया कर्मी, व्यवसायी से लेकर आम लोग क्रिकेट के पीछे भाग रहे हैं। मालूम हो कि यह बुखार एमसीए के कारण हुआ है। संदीप शांडिल्य की सोच ने पूरे जिले में क्रिकेट के बुखार से बीमार है।

देखो हार गए तो सोचना..

कोई भी टीम हारना नहीं चाह रही है। इसके लिए बाहर से भी खिलाड़ी बुलाया जा रहा है। फैंसी मैच को टूर्नामेंट बना दिया गया है। पुलिस ने जहां नये खिलाड़ियों को जगह दी। वहीं प्रशासन ने भी इंदिरा आवास सहायक से लेकर डाटा आपरेटर तक को खेल में लगा दिया। ताकि जीत सकें। चुनाव भी काफी सोच-समझकर किया जा रहा है। पै्रक्टिस कर अच्छे खिलाड़ियों को चयन किया जाता है।

बढ़ती उम्र में क्रिकेट, खिसक न जाए हड्डी

गुरुवार को क्रिकेट के दौरान एक कैच लेते हुए एक खिलाड़ी गिर पड़े। उनकी उम्र 40 पार थी। गिरने के बाद भी हाथ में बॉल नहीं आया। दर्शक चिल्लाए संभलकर कहीं हड्डी न खिसक जाए। बॉल भी गया और चोट भी। लेकिन उत्साह कम नहीं फिर उठकर तैयार। मैदान का नजारा काफी मजेदार दिख रहा है। आठ फरवरी से शुरु मैच काफी दिलचस्प होता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी