मंत्री बनाने की मांग

मधेपुरा। पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किये जाने से जदयू छात्र समाग

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:38 PM (IST)
मंत्री बनाने की मांग

मधेपुरा। पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किये जाने से जदयू छात्र समागम ने दुख: व्यक्त किया है। जदयू छात्र समागम के प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जदयू कोटा से मधेपुरा जिले के आलमनगर विधायक व मंत्री बनाने का किया है। मांग करने वालों में समागम के विवेक कुमार, नवनीत कुमार, मु. शमीम, उमेश राम, सुनील राम, सुनीला देवी, जयकिशुन ऋषिदेव, मंटू यादव, मु. तजमुल मिया (सरपंच), दिलीप यादव (पंसस), प्रभू मंडल एवं अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी