शिव महापुराण से बिहारीगंज में माहौल भक्तिमय

मधेपुरा। वाणिज्य समिति धर्मशाला के परिसर में सत्संग समिति बिहारीगंज के सौजन्य से नौ दिवसीय श्री शिव

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 08:13 PM (IST)
शिव महापुराण से बिहारीगंज में माहौल भक्तिमय

मधेपुरा। वाणिज्य समिति धर्मशाला के परिसर में सत्संग समिति बिहारीगंज के सौजन्य से नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस महापुराण कथा का वाचन अयोध्या से आए स्वामी अशोकानन्द जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा शिव पर अधारित भजन, शिव चरित्र, उपदेश व कथा से क्षद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया है। कथा श्रवण के लिए बिहारीगंज के आलावे आसपास के क्षेत्रों के लोगों की भीड़ लगी रहती है। कथा को लेकर पूरे बाजार में हरहर महादेव, जय भोलेनाथ, बोलबम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पुज्यपाद अशोकानन्द जी ने महापुराण कथा के दौरान शिव कथा का वर्णन करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन सभी जीवों से उत्तम है।

chat bot
आपका साथी