नवविवाहिताओं का पर्व मधु श्रावणी शुरू

मधेपुरा। नवविवाहित महिलाओं के पहले सावन माह में मनाया जानेवाला मिथिलांचल का पर्व मधुश्रावणी मंगलवार

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:56 PM (IST)
नवविवाहिताओं का पर्व मधु श्रावणी शुरू

मधेपुरा। नवविवाहित महिलाओं के पहले सावन माह में मनाया जानेवाला मिथिलांचल का पर्व मधुश्रावणी मंगलवार से शुरू हो गया। एक पखवारे तक मनाया जाने वाला इस पर्व में नवविवाहिता पहले दिन नाग पंचमी के अवसर पर नाग नागिन की विषहरा पूजा कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है।

मधुश्रावणी के एक पखवारे के दौरान गौरीपूजा, कलश पूजा, विषहरी पूजा, वैरसी पूजा, चनाई नाग पूजा, कुसुमावती पूजा, पिंगला पूजा, लीली नाग पूजा, गोसाइनि नाग पूजा, साठि पूजा, मौना पंचमी कथा, विषहरा जन्म, बिहुला मानसा पूजा, सती कथा, गंगा कथा, आदि अनेक कथाएं कथकहनी कहा कर सुनाती है। मधु श्रावणी के अवसर पर महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा करने वाली पौराणिक गाथाएं सुन सुनकर इस योग्य बनती है कि उनके मन में भी प्रतिव्रता और पति के लिए न्योछावर होने की भावना बलवती होती है।

chat bot
आपका साथी