विप चुनाव को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक

मधेपुरा। विधान परिषद चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद डा. विशाल कुमार बब्लू की अध्यक्षता में पार्षदों की ह

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 08:07 PM (IST)
विप चुनाव को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक

मधेपुरा। विधान परिषद चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद डा. विशाल कुमार बब्लू की अध्यक्षता में पार्षदों की हुई बैठक में स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को वोट देने का निर्णय लिया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि पूर्व में जीते विधान पार्षद जनप्रतिनिधि के हित की बात चुनाव पूर्व करते हैं। लेकिन जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधियों के हित का ध्यान नहीं रखता है। वार्ड पार्षदों से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती है। ध्यानी यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रत्येक वार्ड को 50 लाख रुपये हर वर्ष चाहिए। इसे जो अपने एजेंडे में शामिल करेगा उसी वोट दिया जाएगा। पार्षद मुकेश कुमार, पार्षद रविशंकर, मुकेश कुमार मुन्ना, दुखा महतो, मनोरमा देवी, पार्षद पति रूदल यादव, इसरार, सदानंद पासवान, विलाश पासवान, प्रकाश कुमार, राम नारायण यादव, विजय पंडित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी