कालाबजारी के 120 बोरी यूरिया जब्त

संवाद सूत्र(उदाकिशुनगंज)मधेपुरा अनुमंडल मुख्यालय के सरयुग चौक के समीप पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ल

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 01:04 AM (IST)
कालाबजारी के 120 
बोरी यूरिया जब्त

संवाद सूत्र(उदाकिशुनगंज)मधेपुरा

अनुमंडल मुख्यालय के सरयुग चौक के समीप पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे दो गाड़ी यूरिया को जब्त किया है। गाड़ी पर करीब 120 बोरा यूरिया लदा हुआ था। पुलिस ने यूरिया लदे दोनो गाड़ी को उदाकिशुनगंज थाना में रखा हुआ है। यूरिया ले जा रहे गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कालाबाजारी के इस मामले जाच शुरू कर दी है। दर्ज एफआईआर में पुरैनी के खाद व्यवसाई मुकेश केडिया को भी अभियुक्त बनाया गया है। वहीं गिरफ्तार चालक संदीत कुमार सहरसा के सौरबाजार और भवेश कुमार पटुवाहा सहरसा वार्ड नंबर 36 का रहने वाला बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय को गुप्त सूचना मिली थी कि सहरसा की ओर से दो गाड़ी पर कालाबाजारी का यूरिया आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि कागजात जांच के दौरान यूरिया सहरसा रैक प्वाईंट से लाई जा रही थी। यूरिया सहरसा के पतरघट जीरवा स्थित बजरंग फर्टिलाईजर के नाम से था। पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक ने पुलिस को बताया कि पुरैनी के मुकेश केडिया के पास पहुंचाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी