सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का वितरण शुरू

संवाद सूत्र, मधेपुरा: होली को लेकर नगरपरिषद ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजना की राशि का वितर

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 01:08 AM (IST)
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का वितरण शुरू

संवाद सूत्र, मधेपुरा: होली को लेकर नगरपरिषद ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजना की राशि का वितरण लाभुकों के बीच सोमवार से शुरू किया। इस योजना के तहत नगर परिषद 1950 लाभुकों को इसका फायदा मिलेगा। लाभुकों को राशि वितरित करते हुए मुख्य पार्षद विशाल कुमार बब्लू ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत हमलोग वृद्धा, विधवा, निश्शक्त व लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा के तहत राशि का वितरण तीन दिन तक किया जाएगा।

लाभुक --- पेंशन

1249 -- वृद्धापेंशन,

258 -- विधवा पेंशन,

144 -- निश्शक्त पेंशन

145 -- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि मिली। उन्होंने कहा कि इसके लिए छह विशेष काउंटर बनाए हैं। नए लाभुक को विभिन्न योजना के तहत जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए सभी आवेदनकत्र्ताओंके आवेदन के अवलोकन के बाद उसे भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर सिटी मैनेजर, पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना, ध्यानी यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी