विश्वासघात कर रही सरकार

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : स्थानीय कला भवन परिसर में रविवार को जिला किसान सलाहकार संघ की बैठक जिलाध्यक्

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 03:43 AM (IST)
विश्वासघात कर रही सरकार

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : स्थानीय कला भवन परिसर में रविवार को जिला किसान सलाहकार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संघ की मजबूती, कोष पर विचार एवं जनवरी माह में होने जा रहे राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि कृषि विभाग के सभी कार्यो का निष्पादन पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार इमानदारी पूर्वक किया करते हैं। किसान सलाहकारों को अल्प मानदेय के रूप में प्राप्त हो रहे छह हजार से उनका रोजी-रोटी भी नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2014 में आन्दोलन के दौरान कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा एवं मुख्यमंत्री के दामाद अरूण मांझी के द्वारा वीएलडब्ल्यू या वीईडब्ल्यू में समायोजन करने की आश्वासन दिए जाने के बाद किसान सलाहकारों ने अपना आन्दोलन समाप्त किया था। परन्तु समायोजन के लिए विभाग ने एक वर्ष नौकरी करने वालों को 10 अंक, दो वर्ष नौकरी करने वालों को 20 अंक एवं तीन वर्ष से ऊपर नौकरी करने वालों को 30 अंक देने का निर्णय नियमावली में लिया है। जो किसान सलाहकारों के साथ विश्वासघात है। श्री कुमार ने कहा कि हमारी मंाग है कि किसान सलाहकारों को कृषि समन्वयक एवं नर्सो की तरह सीधा समायोजन सीधा वीएलडब्ल्यू या वीईडब्ल्यू में किया जाय। अगर सरकार सहानुभूति पूर्वक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हमलोग प्रदेश स्तर पर उग्र आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे। बैठक में आनंद राज, मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार रॉकी, चंचल कुमारी, नंदकिशोर दास, मु. वजीर, धर्मेन्द्र कुमार, राज किशोर कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, केशव कुमार, संजय मल्लिक, राकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, सुजीत कुमारी, संजय राय, नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी