संगठन की मजबूती के लिए गांवों में डेरा डालें कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, (कुमारखंड) मधेपुरा : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश के संपर्क यात्रा को लेकर युवा जदयू कार्यक

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 07:36 PM (IST)
संगठन की मजबूती के लिए गांवों में डेरा डालें कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, (कुमारखंड) मधेपुरा : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश के संपर्क यात्रा को लेकर युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने किया। इस अवसर पर कोसी प्रमंडल के संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह, जिला युवा जदयू अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ गुलटेन, छात्र युवा अध्यक्ष अशोक कुमार, जदयू नेता प्रो. प्रमोद यादव के उपस्थिति में जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क यात्रा के तैयारी के साथ-साथ लोक सभा चुनाव की समीक्षा और संगठन के मजबूती पर चर्चा की गयी। इस दौरान नेताओं ने बिहार सरकार के विकास योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने की बात कही गई। सरकार के स्वास्थ, शिक्षा, पथ, परिवहन से लेकर गाव के सर्वार्गीण विकास और समाजिक न्याय को ग्रामीणों के बीच रखने की अपील कार्यकर्ताओं से की गई। कार्यकर्ताओं को मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गाधी ने अपने विचार रखते हुए संपर्क यात्रा से पूर्व लोक सभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा कर बूथ स्तरीय मतदाताओं से मिलकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही पंचायतों से आए पंचायत अध्यक्ष को कहा गया कि बूथ स्तर पर युवा साथी और महिलाओं को संपर्क यात्रा में भाग लेने को तैयार करें। इस अवसर पर गजेन्द्र यादव, राजीव कुमार, विनोद यादव, सुशील कुमार, प्रमोद राम, राजेश कुमार राय, महेन्द्र रजक, गजेन्द्र ठाकुर, धीरेन्द्र यादव, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी