कागज पर लग रहे शिविर हवा में हो रहा विकास

संवाद सूत्र(उदाकिशुनगंज) मधेपुरा : मधेपुरा में कागज पर ही शिविर का आयोजन हो रहा है। लोगों की शिकायत

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:42 PM (IST)
कागज पर लग रहे शिविर
हवा में हो रहा विकास

संवाद सूत्र(उदाकिशुनगंज) मधेपुरा : मधेपुरा में कागज पर ही शिविर का आयोजन हो रहा है। लोगों की शिकायत भी कागज पर ही सुनी जा रही है। फलाफल विकास योजनाएं हवा में है। स्थिति यह है कि न तो पंचायत में शिविर लगाया जाता है न ही शिकायत सुनी जाती है। सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है। शनिवार को प्रखंड के एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाना था। लेकिन जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गयी तो उन्हें यह भी याद नहीं था कि शिविर लगाया जाना है। बाद में पता चला कि बराही आनंदपुरा पंचायत में शिविर लगाया गया है। जब शिविर स्थल पर पहुंचा गा तो वहां न तो कोई अधिकारी थे न ही कर्मी। स्थानीय लोगो ने शिविर की बात से अनभिज्ञता जाहिर की। मुखिया उमेश यादव ने बताया कि पंचायत सचिव के माध्यम से शिविर की बात कही गयी थी। लेकिन कोई अधिकारी ही नहीं पहुंचे तो वह क्या कह सकते हैं। मुखिया ने बताया कि बराही में शिविर लगना था, जहा दो बजकर 20 मिनट तक स्थल पर एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि आखिरकार इस लापरवाही का जिम्मेवार कौन है।

--------------

पंचायत में किन कारणों से शिविर का आयोजन नहीं किया गया। इसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

- सुजीत कुमार राउत, बीडीओ, उदाकिशुनगंज

chat bot
आपका साथी