सांसद ने फर्जी क्लीनिक पर बोला धावा

जागरण संवाददाता, मधेपुरा : सूबे के सीएम जीतन राम मांझी को फर्जी डॉक्टरों की सूची सौंपे जाने के बाद ए

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 07:03 PM (IST)
सांसद ने फर्जी क्लीनिक पर बोला धावा

जागरण संवाददाता, मधेपुरा : सूबे के सीएम जीतन राम मांझी को फर्जी डॉक्टरों की सूची सौंपे जाने के बाद एकबार फिर यह मामला गरमाने लगा है। मंगलवार को सांसद पप्पू यादव व सीएस डॉ. एनके विद्यार्थी ने संयुक्त रुप से फर्जी क्लीनिकों/चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कालेज चौक स्थित डॉ. बबीता के क्लीनिक पर पहुंचने से पहले ही डाक्टर फरार हो गई जिसके बाद आजाद नगर स्थित डॉ. एके आंनद के क्लीनिक पर पहुंच कर जांच की गई। जहां बार-बार डॉ. एके आनंद को बुलाने पर वे नहीं आए जिसके बाद सांसद श्री यादव ने सीएस को क्लीनिक सील कर प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि फर्जी चिकित्सकों की करतूत को मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट से विचार-विमर्श बाद निगरानी या सीबीआई जांच की बात कही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को सभी जिलों के डीएम व सीएस को ऐसे क्लीनिकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। सांसद पप्पू यादव ने सात दिनों के अंदर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया के फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जनता के सहयोग से हल्ला बोल आंदोलन चलाने का एलान किया।

-------

कोट

कथित फर्जी डॉक्टरों के डिग्री के जांच में अवैध पाए जाते हैं तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा।

= डॉ. एनके विद्यार्थी,

सिविलसर्जन, मधेपुरा।

कोट -2

आखिर कौन है जो फर्जी चिकित्सकों को बचा रहा है। सीएम से लेकर जिला प्रशासन को सूची सौंपे जाने के बाद भी फर्जी चिकित्सकों कार्रवाई नहीं होने के पीछे का राज जनता जानना चाहती है। अब और इंतजार नहीं होगा, जनता के सहयोग से ऐसे फर्जी क्लीनिकों पर हल्ला बोल किया जाएगा।

= पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा।

chat bot
आपका साथी