पंचायत स्तर पर मजबूत होगा पार्टी का संगठन

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 07:02 PM (IST)
पंचायत स्तर पर मजबूत 
होगा पार्टी का संगठन

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : लोजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यलय में शनिवार को हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष करते हुए राजकुमार मेहता ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलित, शोषितों के लिए दल हर स्तर पर काम करेगा। लोजपा सिद्धांत व विचारधारा की पार्टी है। पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार के विकास को पार्टी का गठन किया है। कार्यकर्ताओं का धर्म है कि संगठन को मजबूत कर लोगों की समस्याओं का निदान करें। सम्मेलन में जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। मौके पर जुगल मंडल निषाद, श्वेता रानी, प्रियंका यादव, राजेश कुमार, दिनेश पासवान, आरती कुमारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी