धूमधाम से मनेगा नमो का जन्मदिन

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 08:07 PM (IST)
धूमधाम से मनेगा 
नमो का जन्मदिन

मधेपुरा, संसू: भारतीय जनता पार्टी कला संस्कृति मंच की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस बाबत जिला प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया है कि जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में भी इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही लोगों को मोदीजी के द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी जाएगी। आज की बैठक में जिलाध्यक्ष नागेन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री विष्णुदेव पोद्दार, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, नवल किशोर सिंह, कैलाश सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी