सूचना मांगने पर देख लेने की धमकी

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 07:33 PM (IST)
सूचना मांगने पर देख लेने की धमकी

बिहारीगंज मधेपुरा संसू: सूचना का अधिकार मागना आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता को महंगा साबित हो रहा है। जानकारी के आधार पर बिहारीगंज के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार द्वारा पोशाक राशि एवं छात्रवृति राशि में बच्चों का जाली हस्ताक्षर कर हजारों रुपये गबन करने का आशंका जाहिर करते हुए सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुख्यमंत्री पोशाक राशि एवं छात्रवृति राशि का अमिश्रव की माँग कर दी। लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा किसी प्रकार का सूचना नहीं देते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकोपस्थिति पंजी पर 15 अगस्त को हीं 16 अगस्त की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने पर सवाल रवड़े किये थे एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना शारवा मधेपुरा को सूचना दिया गया था। इस पर बौरवलाए प्रधानाध्यापक पर आरटीआई कार्यकर्ता ने गाली-गलौज देते हुए रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसकी सूचना पदाधिकरी प्रताड़ना,राज्य सूचना आयोग,पटना,जिला पदाधिकारी मधेपुरा,पुलिस अधीक्षक मधेपुरा,जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा,प्ररवंड शिक्षा पदाधिकारी बिहारीगंज एवं थानाध्यक्ष बिहारीगंज को आवेदन के माध्यम से देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्म में प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार का कहना है कि 15 अगस्त को साजिश के तहत शिक्षकोपस्थिति पंजी पर जाली हस्ताक्षर बनाया गया है। एवं विभागीय नियमानुसार पोशाक एवं छात्रवृति वितरण राशि की सूचना दी जायेगी। उन्होंने राजनीति साजिश के तहत फंसाए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी