पुलिस परीक्षा का बहिष्कार

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 03:47 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 06:22 PM (IST)
पुलिस परीक्षा का बहिष्कार

मधेपुरा, जागरण संवादाता : स्थानीय वेद व्यास कालेज परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार परीक्षा दे रहे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के आरक्षियों ने अनेक आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। परीक्षार्थी इतने आक्रोशित थे कि सीधे केंद्राधीक्षक दलजीत सिंह को हटाने की मांग करते रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस केन्द्र पर नाथनगर और मधेपुरा पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर के लगभग 391 आरक्षी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा सोमवार को ही शुरू हुई और कदाचार पर नियंत्रण के कारण परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू हुई तो बताया गया कि जो विषय बुधवार को होने वाली थी उसकी परीक्षा आज ही ली जाएगी। इस बात पर परीक्षार्थी भड़के। कई महिला आरक्षियों का आरोप था कि अंदर बैठे केन्द्राधीक्षक दलजीत सिंह अपमानित करते हैं तो कई स्पष्ट रूप से कह रहे थे कि हमलोग को कभी पढ़ाया नहीं, सिर्फ ड्यूटी लिया। अब हमलोग परीक्षा कैसे देंगे। हिसाब से लेना चाहिए परीक्षा। आन्दोलन परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के बाहर जाकर केन्द्राधीक्षक दलजीत सिंह वापस जाओं का नारे लगाते देखे गए। मौके पर पहुंचे मधेपुरा एसपी सह मधेपुरा पीटीसी के प्राचार्य आनन्द कुमार सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद,थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह आदि रूठे परीक्षार्थियों को बार-बार मनाते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। एसपी ने पत्रकारों को बताया कि परीक्षा के विषय में कोई तब्दीली नहीं की गई थी । लेकिन परीक्षार्थियों में भ्रम पैदा कर दिया गया। बिहारी या अन्य बात कहकर अपमानित करने की बात गलत है। पुलिस विभाग में अनुशासन की महत्ता है उसे किसी को नहीं भूलना चाहिए। हम लोग कोशिश में हैं कि परीक्षार्थी परीक्षा दे दें। केंद्राधीक्षक दलजीत सिंह ने पत्रकारों के समक्ष नहीं आए और एसपी श्री सिंह ने बताया कि मैं ही इनका प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

chat bot
आपका साथी