शिक्षा ऋण बना परेशानी का शबब

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 06:18 PM (IST)
शिक्षा ऋण बना परेशानी का शबब

ग्वालपाड़ा, मधेपुरा, संवाद सूत्र : भारतीय स्टेट बैंक उदाकिशुनगंज से शिक्षा ऋण प्राप्त करना शबब बना हुआ है। दर्जनों छात्र अभिभावक जहां महीनों से बैंक का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। वहीं बैंक कर्मी टाल-मटोल एवं व्यस्तता की बातें सुन सुनकर अब अभिभावक-छात्र आजीजी हो चुके हैं।

सूचनानुसार, बैंक में अभी भी 10 छात्रों का आवेदन लंबित है। इन बैंक कर्मी पर सरकार द्वारा किये गये ऋण शिविर, सरकारी वायदे एवं वर्तमान सांसद के वायदों का कोई असर नहीं है। कई अभिभावकों ने कहा बैंक कर्मी की महिमा अब जब होगा तब ऋण मिलेगा। स्टेट बैंक के अन्य शाखाओं द्वारा जहां त्वरित अग्रसारित कर यहां भारतीय स्टेट बैंक उदाकिशुनगंज में ऋण का आवेदन भी भेज दिया गया। जहां भारतीय स्टेट बैंक उदाकिशुनगंज के मनमानी पूर्ण प्रबंधन से शिक्षा ऋण लेने वाले परेशान-परेशान हैं। वहीं ग्वालपाड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक के शाखाओं में एक सप्ताह में आइ शिक्षा ऋण के आवेदकों को ऋण मुहैया कराया गया। कुल मिलाकर बच्चों के शैक्षणिक व्यवस्था जहां इस कुव्यवस्था से प्रभावित हो रही है। वहीं इस बिंदु पर बैंक प्रबंधन चिंतन कर पश्चाताप भी नहीं करना चाहते।

chat bot
आपका साथी