विश्वविद्यालय कर्मचारियों की हड़ताल आश्वासन के बाद स्थगित

By Edited By: Publish:Fri, 28 Jun 2013 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2013 05:23 AM (IST)
विश्वविद्यालय कर्मचारियों की हड़ताल आश्वासन के बाद स्थगित

मधेपुरा, निज संवाददाता : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा वेतन एवं वेतनांतर की राशि भुगतान के लिए पूर्व घोषित हड़ताल गुरुवार को प्रारंभ होने के बाद कुलपति के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गयी। विवि प्रशासन ने शीघ्र वेतन भुगतान और छह जुलाई तक वेतनांतर भुगतान का वादा किया है। दूसरी ओर महासंघ ने हड़ताल स्थगित करते हुए कहा है कि अगर वादाखिलाफी हुई तो फिर आठ जुलाई से हड़ताल शुरू होगी। महासंघ के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हड़तालियों ने परीक्षा विभाग के समक्ष धरना दिया। वहीं प्रभारी कुलसचिव डा.जटाशंकर यादव और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डा.ललितेश मिश्र ने आकर लिखित आश्वासन दिया और फिर अभिषद सदस्य डा.परमानंद यादव आदि ने भी मनाया तो महासंघ ने तत्काल हड़ताल स्थगित कर दिया। धरना पर बैठे अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि हम कर्मचारी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हड़ताल पर गए, मात्र इस वजह से कि सरकार द्वारा महीनों पूर्व भेजी गयी वेतन एवं वेतनांतर का भुगतान विश्वविद्यालय नहीं कर रही है। हमारी यह स्पष्ट सोच है कि कतिपय पदाधिकारी कुलपति को इस मुद्दे पर अंधेरे में रख अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ऐसे पदाधिकारियों के विरुद्ध कुलपति को सचेत रहना चाहिए और उन्हें हटाना चाहिए। धरना के दौरान अभिषद सदस्य डा.परमानंद यादव भी पहुंचे और सहानुभूति प्रदर्शित किया। महासंघ ने यह स्पष्ट घोषणा किया कि हड़ताल अभी स्थगित हुई है और अगर छह जुलाई तक वेतनांतर की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो फिर आठ जुलाई से हड़ताल शुरू होगी। हड़ताल के आह्वान पर विश्वविद्यालय एवं सभी अंगीभूत कालेजों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और दोपहर बाद फिर काम पर लौटे। धरना में महासंघ के नेता जितेन्द्र नारायण मिश्र, सचिव सुशील कुमार विश्वकर्मा, सिनेटर प्रमोद कुमार, रुद्रनारायण यादव, चन्देश्वरी यादव, नंदकिशोर राम सहित लगभग सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी