राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने प्रतिभागी पटना रवाना

संसू. बड़हिया (लखीसराय) पटना के सैदपुर स्थित किलकारी बाल भवन में एनसीईआरटी द्वारा आयो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 07:32 PM (IST)
राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने प्रतिभागी पटना रवाना
राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने प्रतिभागी पटना रवाना

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : पटना के सैदपुर स्थित किलकारी बाल भवन में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2021-22 आनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार की ओर से लखीसराय जिला के प्रतिभागी सोमवार को पटना रवाना हो गए। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिला के प्लस टू उवि बड़हिया का तीन सदस्यीय प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों के दल को रवाना करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मचारी पांडेय सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीष दी। इस मौके पर दल के साथ जा रहे संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ रही लहर को देखते हुए आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें हिस्सा ले रहे सभी 12 राज्यों के राजधानी में केंद्र बनाया गया है। बिहार की राजधानी पटना के सैदपुर स्थित किलकारी बाल भवन में एक से 12 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बिहार की ओर से कई जिला के प्रतिभागी अलग-अलग विधा में हिस्सा लेंगे। पारंपरिक लोक नृत्य विधा की प्रस्तुति 11 जनवरी को है। इसमे बालिका वर्ग से पटना की छात्रा नेहा कुमारी सामा चकेवा तथा लखीसराय से बालक वर्ग में उवि बड़हिया के छात्र मनीष कुमार मुखौटा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम दिल्ली में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह आनलाइन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार की राशि मिलेगी। तीन सदस्यीय दल में प्रतिभागी मनीष कुमार के साथ संगीत शिक्षक नरेश कुमार एवं सहायक अंकित कुमार हैं।

chat bot
आपका साथी