ब्लड बैंक चालू होने का रास्ता हुआ साफ

लखीसराय। विगत तीन वर्षों से बंद पड़े सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के पुन: चालू होने का रास्ता साफ हो ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 05:06 PM (IST)
ब्लड बैंक चालू होने का रास्ता हुआ साफ
ब्लड बैंक चालू होने का रास्ता हुआ साफ

लखीसराय। विगत तीन वर्षों से बंद पड़े सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के पुन: चालू होने का रास्ता साफ हो गया है। मानक के अनुसार लखीसराय के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को पूरी तरह तैयार करने के बाद राज्य औषधि नियंत्रक रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप औषधि नियंत्रक (भारत) एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन पूर्वी खंड कोलकाता को पत्र भेजकर लखीसराय के सदर अस्पताल स्थित मेसर्स ब्लड बैंक को अनुज्ञप्ति देने की स्वीकृति देने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। राज्य औषधि नियंत्रक के ज्ञापांक 339(15), दिनांक 19 अप्रैल 18 द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप औषधि नियंत्रक (भारत) एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन पूर्वी खंड कोलकाता को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पताल लखीसराय स्थित मेसर्स ब्लड बैंक की कमियों को दूर कर लिया गया है। इसलिए जनहित में उक्त ब्लड बैंक के अनुज्ञप्ति की स्वीकृति देने के लिए अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ब्लड बैंक बंद होने का कारण

---------------------

सदर अस्पताल लखीसराय में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक की अनुज्ञप्ति की वैधता तिथि 05 अक्टूबर 2009 को ही समाप्त हो गई है। परंतु राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा लखीसराय के सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक को बंद करने का आदेश नहीं दिया गया। बिना अनुज्ञप्ति के ही अप्रैल 2015 तक ब्लड बैंक में ब्लड का लेन-देन होता रहा। इसके बाद विभागीय आदेश के बाद ब्लड बैंक में ब्लड लेन-देन का कार्य पूर्ण रूप से ठप है। क्या कहते हैं पदाधिकारी

----------------- सिविल सर्जन डॉ. राज किशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण के केंद्रीय औषधि निरीक्षक के निर्देश के आलोक में ब्लड बैंक की सारी कमियों को दूर कर ब्लड बैंक को मानक के अनुसार तैयार कर लिया गया है। ब्लड बैंक की व्यवस्था से संतुष्ट होकर राज्य औषधि नियंत्रक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप औषधि नियंत्रक (भारत) एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन पूर्वी खंड कोलकाता से ब्लड बैंक की अनुज्ञप्ति देने की स्वीकृति देने की अनुशंसा की है। अनुज्ञप्ति देने की स्वीकृति मिलते ही ब्लड बैंक की अनुज्ञप्ति मिल जाएगी। इसके बाद ब्लड बैंक में ब्लड का लेन-देन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी