69 परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा, एक संदिग्ध परीक्षार्थी धराया

इंटर परीक्षा में एक संदिग्ध पकड़ा गया, जबकि 69 परीक्षार्थी आए ही नहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 02:57 AM (IST)
69 परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा, एक संदिग्ध परीक्षार्थी धराया
69 परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा, एक संदिग्ध परीक्षार्थी धराया

लखीसराय। जिला प्रशासन द्वारा इंटर परीक्षा के दूसरे दिन भी जिले के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर पूरी सख्ती के साथ परीक्षा ली गयी। परीक्षा के बदले पैटर्न एवं परीक्षा केंद्र के भीतर व बाहर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से इस बार परीक्षा का पूरा माहौल बदल गया है। गुरुवार को दोनो पाली की परीक्षा में 69 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरे दिन भी कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए। जानकारी के अनुसार पहली पाली में भाषा विषय (हिन्दी व अंग्रेजी) की परीक्षा हुई। कुल 2,629 परीक्षार्थी में 2,560 उपस्थित हुए। जबकि 69 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। पॉलीटेक्निक कॉलेज परीक्षा भवन केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ ने एक संदिग्ध छात्र को पकड़ा जिसकी उम्र अधिक लग रही थी। एसडीओ ने जब उसका नाम-पता पूछा तो उसने पश्चिमी बंगाल के मालदह का रहने वाला बताया। उसने अपना आधार कार्ड दिखाया तो वह भी बंगाल का था। उस परीक्षार्थी ने कौशल्या ब्रजकिशोर उच्च माध्यमिक विद्यालय पतनेर से फॉर्म भरा था।लेकिन उसने कभी उस विद्यालय को नहीं देखा। एसडीओ के आदेश पर परीक्षा समाप्ति के बाद उस संदिग्ध परीक्षार्थी को पुलिस लखीसराय थाना ले आयी। केंद्राधीक्षक सुरेश मंडल ने बताया कि उस छात्र को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है। संदेह के आधार पर उसे थाना भेजा गया है। जहां संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बुलाकर उस छात्र का सत्यापन एवं अभिलेख की जांच की जाएगी। उधर जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी दूसरे दिन भी पीबी हाई स्कूल केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट निवास कुमार एवं कुसुम कुमारी परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र पर पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में ही पुलिस पदाधिकारी के सामने प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया। केएसएस कॉलेज केंद्र एवं बालिका विद्यापीठ मध्य तल केंद्र पर महिला स्टेटिक दंडाधिकारी विलंब से पहुंची। दूसरी पाली में कम्प्यूटर साइंस विषय की परीक्षा में कुल 27 परीक्षार्थी में 27 उपस्थित रहे। दोनो पालियों में कोई भी निष्कासित नहीं हुआ। एसडीओ मुरली प्रसाद ¨सह, डीईओ सुनयना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी ने केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर वीक्षकों व पुलिस बल द्वारा परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद प्रवेश कराया गया।

chat bot
आपका साथी