खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दूसरे दिन ईटहरी का रहा दबदबा

लखीसराय। प्रखंड के भलूई हॉल्ट स्थित विजय स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:52 PM (IST)
खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दूसरे दिन ईटहरी का रहा दबदबा
खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दूसरे दिन ईटहरी का रहा दबदबा

लखीसराय। प्रखंड के भलूई हॉल्ट स्थित विजय स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को ईटहरी गांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर के खेल शिक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में मां बालिका वॉलीबॉल ईटहरी ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब भलूई से 24-22 से, हाई स्कूल मननपुर को 24-12 से एवं कचहरी टोला गोपालपुर से बढत बनाए रखा। वॉलीबॉल में ईटहरी विजेता एवं प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर उपविजेता रहा। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में आजाद क्रिकेट क्लब चुरामन बीघा ने ईटहरी को 28 रनों से, केएच बाबा क्रिकेट क्लब लाखोचक ने आदर्श क्रिकेट क्लब चुरामनबीघा को आठ विकेट से पराजित किया। जबकि हाई स्कूल लाखोचक ने कचहरी टोला गोपालपुर को 61 रनों से पराजित किया। गोला फेंक के बालक वर्ग में ¨सहचक के आदित्य प्रथम, लाखोचक के राजीव कुमार द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर गोपालपुर के धर्मवीर कुमार रहे। जबकि बालिका वर्ग में आरती कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर सरोजनी कुमारी सभी मननपुर विद्यालय के छात्रा रही है। वहीं बालक वर्ग के ऊंची कूद में वीरेन्द्र कुमार गोहरी प्रथम, आशिष कुमार ¨सहचक दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मननपुर बाजार के राकेश कुमार रहे। जबकि बालिका वर्ग में सरोजनी कुमारी प्लस टू विद्यालय मननपुर प्रथम, आरती कुमारी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मननपुर बस्ती की छोटी कुमारी रही। नंदकिशोर प्रसाद ¨सह व राम उदय कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य महेश प्रसाद, डॉ. संजय कुमार, मनोरंजन कुमार, चुनचुन कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, बांके बिहारी शर्मा, नुनूलाल यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा है।

chat bot
आपका साथी