राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर

लखीसराय। आगामी एक से तीन नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:20 PM (IST)
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर

लखीसराय। आगामी एक से तीन नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय बिहार स्पो‌र्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता 2018 में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए लखीसराय मार्शल आर्ट पेंथर क्लब के 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये सभी समस्तीपुर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिला का नेतृत्व करेंगे। लखीसराय मार्शल आर्ट पेंथर क्लब के कोच अमित कुमार राजपूत एवं लखीसराय कराटे संघ के अध्यक्ष सह सचिव नवल किशोर नवल के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष सह सचिव श्री नवल ने बताया कि बच्चों के लगन व मेहनत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि हमारे खिलाड़ी राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि अंडर 14 से 18 केजी बालिका वर्ग में अनुपम, 26 केजी में अनमोल, 30 केजी में सिमरन, 34 केजी में करीना, 38 केजी में रिया एवं 42 केजी में शिवानी व अंडर 14 बालक वर्ग में 20 केजी में सचिन कुमार, 25 केजी में बिट्टू कुमार, 30 केजी में प्रेम कुमार, 35 केजी में रियांस रंजन, 50 केजी में मोहित कुमार, 60 केजी में रोहन कुमार, जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में नेहा, रिमझिम, शिवानी, प्रियंका भारती, काजल, सपना कुमारी, अंडर 17 बालक वर्ग में, मानस, अजीत, सोनू, अक्षय, निरंजन, मो. ईमदाद, अंडर 19 बालक वर्ग में सेन्टू, सचिन, मोहन, रितेश, कुन्दन, विवेक, अंडर 19 बालिका वर्ग में आभा, रूपा, ज्योति, लीली, सोनम, सम्मी कुमारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी