पीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़ति किशोरी की हालत नाजुक

लखीसराय। चानन थाना क्षेत्र में विगत 15 जून की रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी की हालत नाजुक बन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 03:01 AM (IST)
पीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़ति किशोरी की हालत नाजुक
पीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़ति किशोरी की हालत नाजुक

लखीसराय। चानन थाना क्षेत्र में विगत 15 जून की रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। पटना स्थित पीएमसीएच में चिकित्सकों की निगरानी में किशोरी का उपचार किया जा रहा है। 17 जून को सदर अस्पताल लखीसराय में किशोरी के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में चानन थाना कांड संख्या 72/17 के दो नामजद सहित कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक अभियुक्त

गांव के ही बनारसी तांती के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। एक अन्य नामजद गांव के ही कामेश्वर यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ भोथी की तलाश में छापामारी तेज है। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच, पटना को पत्र लिखा है। साथ ही उसके खून लगे कपड़े को जब्त कर एसएफएल जांच की कार्रवाई कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बिना मेडिकल रिपोर्ट आए सामूहिक दुष्कर्म की घटना मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहा है कि लड़की कई लड़कों के प्रेम जाल में फंसी हुई थी। घटना की रात भी नामजद अभियुक्त उसे उसके एक प्रेमी के यहां लेकर जा रहा था। घटना के 36 घंटे के बाद पुलिस को परिजन ने सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी और गिरफ्तार अभियुक्त का बयान घटना को अलग-अलग मोड़ दे रहा है। प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की रात घर से शौच करने निकली किशोरी को पिस्तौल का भय दिखाकर छह युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी