भाई की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन

लखीसराय । भाई-बहन के पवित्र प्रेम से जुड़े रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर जिला मुख्यालय समेत प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
भाई की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन
भाई की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन

लखीसराय । भाई-बहन के पवित्र प्रेम से जुड़े रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में सोमवार को काफी चहल-पहल देखी गई। बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा है, जैसे मनभावन गीतों के बीच रक्षा बंधन का पर्व पारंपरिक रूप से उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र समान रंग बिरंगी राखियां बांध कर जन्म-जन्मांतर तक अपनी सुरक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी बहन की रक्षा करने का न केवल संकल्प दोहराया बल्कि उन्हें मनपसंद उपहार देकर उनकी खुशी दोगुनी कर दी। कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह का माहौल रहा। रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही जिला मुख्यालय में चहल पहल बढ़ी रही। खासकर मिठाई दुकानों पर मिठाई खरीदने वालों की काफी भीड़ लगी रही। शहर की अधिकांश मिठाई दुकानों में छेना की मिठाई समाप्त हो जाने के कारण लड्डू और जेलेबी कि भी खूब बिक्री हुई। शहर के पुरानी बाजार में एक मिठाई दुकान में ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई कि दुकानदार को दुकान का गेट बंद कर देना पड़ा। इसके बाद भी ग्राहक मिठाई के लिए आरजू विनती करते नजर आए। जानकारी हो कि लॉक डाउन के कारण मिठाई दुकानदार कम मात्रा में मिठाई बनाए थे लेकिन डिमांड अधिक होने के कारण मिठाई की किल्लत हो गई। अंत में ग्राहकों को जो भी मिठाई मिली वही खरीद लिए। जिले के हलसी, रामगढ़ चौक, चानन, सूर्यगढ़ा, मेदनी चौकी, पीरी बाजार, पिपरिया एवं बड़हिया क्षेत्र में भी रक्षा बंधन को लेकर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुखमय जीवन की कामना की।

chat bot
आपका साथी