ट्रक मालिकों की हड़ताल, धरना देकर रखी मांग

लखीसराय । बिहार में ट्रक मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल शुरू कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:09 AM (IST)
ट्रक मालिकों की हड़ताल, धरना देकर रखी मांग
ट्रक मालिकों की हड़ताल, धरना देकर रखी मांग

लखीसराय । बिहार में ट्रक मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल शुरू कर दिया है। ये लोग 20 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को बड़हिया में ट्रक मालिकों ने अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। लखीसराय जिला ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले लोहिया चौक पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ने की। इस मौके पर जिला एसोसिएशन के प्रवक्ता हरेकृष्ण सिंह ने बताया कि ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने घोषणा की थी कि बिहार सरकार अगर हमारी 20 सूत्री मांग नहीं मानेगी तो 14 सितंबर से पूरे राज्य में ट्रक का चक्का जाम कर दिया जाएगा। बिहार सरकार की दमनकारी मोटर व्हिकल्स अधिनियम और अत्यधिक टैक्स के साथ साथ पुलिस की अवैध वसूली और टैक्स माफ नहीं किए जाने के कारण हम लोगों ने यह कठोर निर्णय लिया है। इस मौके पर राजद नेता रामानुज सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर ट्रक मालिकों के समर्थन दिया। जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती है तबतक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर राहुल कुमार, धनंजय कुमार, भूपेश सिंह, अजय सिंह, नवीन कुमार, संजीव कुमार, गजराज उर्फ रंजीत कुमार, रामहरे सिंह,रंजीत कुमार, नंदन कुमार, विपुल कुमार सिंह सहित कई ट्रक मालिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी