पौधारोपण के बाद लिया गया संरक्षण का सामूहिक संकल्प

लखीसराय । बिहार पृथ्वी दिवस पर रविवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य का हरित आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:45 PM (IST)
पौधारोपण के बाद लिया गया संरक्षण का सामूहिक संकल्प
पौधारोपण के बाद लिया गया संरक्षण का सामूहिक संकल्प

लखीसराय । बिहार पृथ्वी दिवस पर रविवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य का हरित आवरण 15 फीसद से बढ़कर 17 फीसद करने के साथ-साथ पृथ्वी का संरक्षण एवं इसमें जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। पीरी बाजार क्षेत्र के कसबा पंचायत के बसौनी, मसुदन एवं चौरा राजपुर, घोसैठ पंचायत सहित कजरा में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण का कार्य किया गया। कसबा पंचायत में यह कार्यक्रम वन विभाग के एएसआइ मिथिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, नंदनी कुमारी के द्वारा स्थानीय प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग किया गया। इसमें वनकर्मी के अलावा कसबा पंचायत के उप मुखिया एवं युवा राजद लखीसराय के प्रधान महासचिव निलेश कुमार, भाजपा युवा मोर्चा पीरी बाजार के अध्यक्ष रोहित कश्यप, आइटी सेल के फिलिप कुमार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लालचंद सिंह, सुधीर झा, धीरज कुमार ने पौधारोपण किया एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प लिया। इधर कजरा क्षेत्र में जयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रभारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मानव अधिकार प्रोटक्शन) गणेश कुमार बिद, भाजपा नेता सह प्रदेश सचिव मानव अधिकार प्रोटक्शन विजय कुमार उर्फ सत्यम, प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष प्रशांत कुमार, अजित कुमार आदि के द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया।

chat bot
आपका साथी