जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रकृति से प्रेम करने का किया आह्वान

लखीसराय । पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के आह्वान पर रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:44 PM (IST)
जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रकृति से प्रेम करने का किया आह्वान
जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रकृति से प्रेम करने का किया आह्वान

लखीसराय । पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के आह्वान पर रविवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर कब्रिस्तान सहित अन्य जगहों पर पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह संगठन के भागलपुर जिला प्रभारी गणेश कुमार की अगुवाई में आम, बरगद, पीपल, नीम, जामुन, आंवला, अशोक इत्यादि के अलग-अलग 200 पौधे लगाए गए। इस मौके पर भाजपा नेता सत्यम उर्फ विजय कुमार, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, संजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, गनौरी साहनी, अजीत कुमार मौजूद थे। इधर किरणपुर पंचायत में मुखिया सह प्रखंड उपाध्यक्ष जदयू अनंत कुमार की देखरेख में वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो के द्वारा पचास छायादार व फलदार पौधारोपण किया गया। मौके पर राजेश कुमार, सौरभ कुमार, कुंदन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सूर्यपुरा पंचायत में अधिवक्ता जनार्दन मेहता के द्वारा छायादार व फलदार पौधारोपण किया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष मीना देवी, पूर्व सरपंच योगेंद्र महतो, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, युवा जदयू नेता अमित पटेल आदि ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर लोगों से प्रकृति से प्रेम करने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी