चारपाई को स्ट्रेचर बनाकर सिर के बल मरीज को लाया अस्पताल

लखीसराय । ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:38 PM (IST)
चारपाई को स्ट्रेचर बनाकर सिर के बल मरीज को लाया अस्पताल
चारपाई को स्ट्रेचर बनाकर सिर के बल मरीज को लाया अस्पताल

लखीसराय । ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित होता जा रहा है। अभी भी सुदूर क्षेत्र में रह रहे गरीब ग्रामीणों को इमरजेंसी में एंबुलेंस या कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता है। प्रखंड के जैतपुर दियारा में रह रहे बेगूसराय जिला के सिंहमा के जिला टोला निवासी स्व. रामेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र भूखो यादव को कई दिनों से कमर में दर्द की शिकायत थी। मंगलवार की सुबह दर्द की दवा खाया तो अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। दियारा क्षेत्र में एंबुलेंस या अन्य वाहन के नही रहने से उसके साथियों ने दर्द से छटपटाते भूखो यादव को चारपाई पर सुलाकर करीब दो किलोमीटर की यात्रा कर गंगा तट पर पहुंचे। वहीं नाव की सहायता से गंगा पार करने के बाद जब वे लोग कॉलेज गंगा घाट पहुंचे। वहां से उसी चारपाई को दो साथी अपने सिर पर उठाकर पुन: एक किलोमीटर का फासला तय कर मरीज को बड़हिया के निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां भूखो यादव का इलाज किया गया। अब भूखो यादव की स्थिति ठीक है। विदित हो कि दियारा क्षेत्र में लखीसराय, बेगूसराय, पटना जिला के सैकड़ो किसान अपने मवेशी को लेकर रहते हैं तथा खेती करते हैं। भूखो यादव भी दियारा में अपने मवेशी को रखता है। इस इलाके का विकास नहीं होने के कारण वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है। बीमार पड़ने पर उस इलाके में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। सरकार के पांच साल के विकास के दावे की सच इससे बेहतर और क्या हो सकती है।

chat bot
आपका साथी