औरे गांव का एक युवक पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 26

लखीसराय । रविवार को लखीसराय में दो और युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। कोरोना वायर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 07:34 PM (IST)
औरे गांव का एक युवक पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 26
औरे गांव का एक युवक पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 26

लखीसराय । रविवार को लखीसराय में दो और युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। कोरोना वायरस पॉजिटिव 22 वर्षीय युवक रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत औरे गांव का है। जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट मिल गई है। जबकि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार एक युवक लखीसराय शहर का भी पॉजिटिव पाया गया है। इसकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। इस तरह जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 26 हो गई है। जिसमें से अब तक जिले के छह कोरोना वायरस पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मु. खालिद हुसैन ने बताया कि रामगढ़चौक प्रखंड अंतगर्गत औरे गांव का बाइस वर्षीय युवक पटना में रहकर पेंटर का काम करता था। 15 मई को वह पटना से आकर नाराणपुर गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहा था। 20 मई को उसका स्वाब लेकर जांच के लिए एम्स, पटना भेजा गया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली। इसके बाद उक्त युवक को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट स्थित आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। इधर कोरोना वायरस की जांच करने को लेकर स्वाब का सैंपल लेने वाले कर्मियों द्वारा फार्म भरने में आए दिन गलती की जा रही है। इसको लेकर एम्स, पटना द्वारा जारी कोरोना वायरस पॉजिटिव की रिपोर्ट को लेकर जिले में उहापोह की स्थिति बनी रहती है। स्वाब का सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दो फार्म में एक ही इपिक नंबर दर्ज करने के कारण शनिवार को पटना से जारी रिपोर्ट में जिले के दो व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव दर्शाया गया था। जबकि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एक ही व्यक्ति का नाम-पता उपलब्ध कराया गया था। इसको लेकर दिन भर उहापोह की स्थिति बनी रही। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि शनिवार की देर रात स्पष्ट हो पाया कि जिले के एक ही व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है। उधर रविवार को जारी पॉजिटिव रिपोर्ट की डिटेल लेने में विभाग फिर से परेशान रहा बावजूद जानकारी नहीं मिल सकी।

chat bot
आपका साथी