प्रतिमा निर्माण को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार

लखीसराय। बुधवार से शुरू वासंती नवरात्रा शुरू हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में इस अवसर पर कलश स्थापित कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST)
प्रतिमा निर्माण को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार
प्रतिमा निर्माण को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार

लखीसराय। बुधवार से शुरू वासंती नवरात्रा शुरू हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में इस अवसर पर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू होगी। प्रतिमा निर्माण को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में लगे हैं। स्थानीय श्री-श्री 108 बड़ी दुर्गा मंदिर के अलावा पुरानी बाजार एवं तीन मोहानी चौक पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसको लेकर पूजा समिति द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस संबंध में बड़ी दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन किया गया है। वहीं मंदिर की अत्याधुनिक विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र होगा। इधर स्थानीय पुरानी बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी