किऊल-गया के लिए आज से चलेगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल

लखीसराय । परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा विभिन्न रूटों में दो सितंबर बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:18 AM (IST)
किऊल-गया के लिए आज से चलेगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल
किऊल-गया के लिए आज से चलेगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल

लखीसराय । परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा विभिन्न रूटों में दो सितंबर बुधवार से 20 जोड़ी डेमू व मेमू ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। दो जोड़ी ट्रेनें किऊल-गया एवं गया-किऊल के लिए भी चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दानापुर डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेईई मेंस एवं नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में सुविधा के लिए उक्त उक्त सभी ट्रेनें चलाई जा रही है। गया-किऊल के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 03356 एवं 03355 तथा किऊल-गया के खुलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 03317 एवं 03318 है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी ट्रेनें 2 से 15 सितंबर तक विभिन्न रूटों में चलेगी। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय राज्य सरकार की मांग पर लिया है।

chat bot
आपका साथी