राजद का बिहार बंद 21 को, तैयारी में जुटी पार्टी

= किऊल वृंदावन स्थित अपने आवास पर राजद विधायक ने की बैठक = कल जिला मुख्यालय में होगा धरना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 07:30 PM (IST)
राजद का बिहार बंद 21 को, तैयारी में जुटी पार्टी
राजद का बिहार बंद 21 को, तैयारी में जुटी पार्टी

= किऊल वृंदावन स्थित अपने आवास पर राजद विधायक ने की बैठक

= कल जिला मुख्यालय में होगा धरना प्रदर्शन, 20 को मशाल जुलूस

= संवाद सहयोगी, लखीसराय :

लखीसराय। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति, जीएसटी एवं राज्य सरकार की नई लघु खनिज नीति के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का एलान किया है। इसकी तैयारी जिला राजद द्वारा शुरू कर दी गयी है। रविवार को किऊल वृंदावन स्थित अपने आवास पर राजद जिला अध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव की अध्यक्षता में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई। बैठक में पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के तहत 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 20 को मशाल जुलूस एवं 21 को घोषित बिहार बंद कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ¨सह के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध पार्टी की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लखीसराय जिले में भी लड़ी जाएगी। सभी तय कार्यक्रमों को जिले में सफलता पूर्वक सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। बैठक में पूर्व जिला पार्षद अब्बास, भगवान प्रसाद यादव, जिला पार्षद सुदामा देवी, श्यामदेव चौरसिया, संजय कुमार ¨सह, रामोतार यादव, इंद्रदेव यादव, अनिल यादव, इरफान, नरेश यादव, नृपेंद्र कुमार, वकील ¨वद, लक्ष्मण कुमार साव, नवीन ¨सह, किरण देवी, सुधीर कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार, उमेश महतो ने भी संबोधित किया। उधर राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीनानाथ कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से 21 को आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर चर्चा की गई। संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोरी यादव ने किया। बैठक में महबूब आलम, नेपाली यादव, भरत महतो, कुंदन कुमार, राकेश तांती, नीलम ¨सह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी