सावन पूर्णिमा पर मेला के आयोजन पर चर्चा

लखीसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर के प्रांगण में रविवार को कांवरिया सेव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 06:52 PM (IST)
सावन पूर्णिमा पर मेला के आयोजन पर चर्चा
सावन पूर्णिमा पर मेला के आयोजन पर चर्चा

लखीसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर के प्रांगण में रविवार को कांवरिया सेवा समिति के संयोजक अमरेश कुमार की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सावन पूर्णिमा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाले मेला की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त अवसर पर मंदिर में मां दुर्गा एवं भगवान शिव का भव्य श्रृंगार के अलावा मंदिर परिसर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सावन पूर्णिमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय के अलावा ठहरने की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि शिव दुर्गा महावीर मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में कांवरिया सेवा समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से सावन में सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया की मंदिर परिसर में निश्शुल्क सेवा की जाती रही है।

chat bot
आपका साथी