बस चालक और खलासी को जख्मी कर 30 हजार की लूट

लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हथियार का भय दिखा बदमाशों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 04:41 PM (IST)
बस चालक और खलासी को जख्मी कर 30 हजार की लूट
बस चालक और खलासी को जख्मी कर 30 हजार की लूट

लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हथियार का भय दिखा बदमाशों ने बस चालक और खलासी से 30 हजार नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक और खलासी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।चालक कन्हैया कुमार और खलासी गोपाल कुमार की आंख, हाथ और शरीर के अंदरुनी हिस्से में काफी चोटें आई है। बस चालक पिपरा गांव निवासी कन्हैया कुमार ने मतासी गांव के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जख्मी चालक का कहना है कि वह शुक्रवार को यात्री बस (बीआर-52ए-9319) से यात्री लेकर शेखपुरा से सिकंदरा जा रहा था कि शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क पर मतासी गांव के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा था कि पहले से घात लगाए मतासी गांव के कंचन ¨सह, ओंकार ¨सह, रेवती रमण ¨सह, शंकर ¨सह, सिकंदर उर्फ सीको ने लोहे के राड, लाठी एवं राइफल का भय दिखा बस को रोक दिया। बस के रुकते ही सभी बस के अंदर प्रवेश कर गाली-गलौज करने लगे। बदमाशों ने यात्रियों से वसूले गए किराए की राशि समेत 30 हजार रुपये नकदी लूट लिए। इधर मारपीट और लूटपाट की घटना से आक्रोशित बस के यात्रियों ने बस को रोड पर लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर हलसी पुलिस ने मतासी गांव पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी