बड़हिया में दूसरे दिन 161 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:26 PM (IST)
बड़हिया में दूसरे दिन 161 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
बड़हिया में दूसरे दिन 161 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 161 अभ्यर्थियों ने शाम चार बजे तक नामांकन करवाया। वहीं नामांकन के लिए देर शाम तक वार्ड सदस्य के काउंटर पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। प्रखंड में 29 अक्टूबर को मतदान होना है। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए के लिए कुल 64 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। अभी तक लगभग 970 एनआर कटे हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन कराने के लिए अलग-अलग पदों के लिए कुल सात काउंटर बनाए गए हैं। मुखिया, पंसस एवं सरपंच तथा पंच के काउंटर पर शाम चार बजे तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई लेकिन समय समाप्त हो जाने के बाद भी वार्ड सदस्य के काउंटर पर अभ्यर्थियों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। अभ्यर्थियों के संख्या के अनुसार नामांकन के लिए काउंटर की संख्या कम होने के कारण दिनभर वार्ड सदस्य के तीनों काउंटर पर नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों के बीच धक्कम-धुक्की होते रही। बड़हिया में 29 अक्टूबर तक नामांकन होना है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ सतीश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए 22, पंसस के लिए 26, सरपंच के लिए 18, पंच के लिए 32 एवं खबर लिखे जाने तक वार्ड सदस्य के कुल 63 से अधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। मुखिया पद के लिए खुटहा पूर्वी से निवर्तमान मुखिया पिकी देवी, निवर्तमान जिला परिषद सदस्य चंदा देवी, गंगासराय से मेघु कुमार, लक्ष्मीपुर से निवर्तमान मुखिया संजय ठाकुर की पत्नी आरती देवी, खुटहा पश्चिम पंचायत से निवर्तमान मुखिया कंचन देवी, गिरधरपुर पंचायत से मृदुला देवी, पंसस पद के लिए निवर्तमान प्रमुख मधु देवी, सरपंच पद के लिए खुटहा पश्चमी पंचायत के निवर्तमान सरपंच उषा देवी एवं गंगासराय के निवर्तमान सरपंच अनिल सिंह आदि अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया।

chat bot
आपका साथी