जिले के 18 केंद्रों पर 15,378 परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा

लखीसराय। आगामी तीन फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 शुरू होगी। जिला प्रशासन द्वारा इंटर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 05:58 PM (IST)
जिले के 18 केंद्रों पर 15,378 परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा
जिले के 18 केंद्रों पर 15,378 परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा

लखीसराय। आगामी तीन फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 शुरू होगी। जिला प्रशासन द्वारा इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के अलावा बड़हिया और सूर्यगढ़ा में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। उधर परीक्षा में वीक्षक के लिए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों द्वारा शिक्षकों की सूची डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मनचाहे केंद्रों पर वीक्षक की ड्यूटी लेने के लिए शिक्षकों में होड़ लगी है। शुक्रवार को डीईओ सुनयना कुमारी अपने कार्यालय में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करेगी। उधर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस बार हलसी प्रखंड मुख्यालय में परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लड़कियों के लिए आठ और लड़कों के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इंटर परीक्षा में कुल 15,378 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें सबसे अधिक विज्ञान संकाय में 9,557, कला संकाय में 5,679 तथा वाणिज्य संकाय में 142 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

--------

छात्राओं के परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों की संख्या आर. लाल कॉलेज लखीसराय - 1,325 परीक्षार्थी

उच्च विद्यालय बड़हिया - 566 परीक्षार्थी

बीएनएम कॉलेज बड़हिया - 1,072 परीक्षार्थी

महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय - 889 परीक्षार्थी

पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय - 844 परीक्षार्थी

प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा - 697 परीक्षार्थी

पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा - 790 परीक्षार्थी

जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा - 850 परीक्षार्थी

--------

परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी की संख्या नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय - 552

केएसएस कॉलेज लखीसराय - 929

केआरके हाई स्कूल लखीसराय - 821

डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू भवन - 960

बालिका विद्यापीठ ऊपरी तल - 935

बालिका विद्यापीठ मध्य तल - 798

बालिका विद्यापीठ निचली तल - 798

पॉलीटेक्निक कॉलेज परीक्षा भवन - 977

पॉलीटेक्निक कॉलेज मुख्य भवन - 1,024

श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर - 544

chat bot
आपका साथी