कॉलेज रोड में क्षतिग्रस्त नाला-सड़क से हादसे की आशंका

लखीसराय। बड़हिया नगर के बीएनएम कॉलेज रोड में क्षतिग्रस्त नाला और सड़क बड़ी दुर्घटना को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 07:03 PM (IST)
कॉलेज रोड में क्षतिग्रस्त नाला-सड़क से हादसे की आशंका
कॉलेज रोड में क्षतिग्रस्त नाला-सड़क से हादसे की आशंका

लखीसराय। बड़हिया नगर के बीएनएम कॉलेज रोड में क्षतिग्रस्त नाला और सड़क बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। सब्जी आढ़त के समीप सूर्य मंदिर के सामने सड़क किनारे बने नाला की दीवार सहित ढलाई सड़क के टूटने से नाला खतरनाक बन गया है। इस रास्ते से होकर प्रतिदिन कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, खुटहा, चेतन टोला, मालपुर आदि गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है। इस मार्ग से छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा आदि पर्व के दौरान गंगा स्नान के लिए हजारों लोग जाते हैं। उस दौरान वाहनों एवं लोगों से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। नगर पंचायत टूटे नाले की स्थिति को लेकर लापरवाह बनी हुई है। नाले की दीवार टूट जाने की जानकारी से स्थानीय दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत को अवगत कराया गया। लेकिन, नगर पंचायत कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।

नगर के व्यस्त रोड में यह स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इस तरह के टूटे नाले के चलते कई बार हादसा भी हो चुका है। स्थानीय दुकानदार तथा आम राहगीर टूटे नाले पर ,लकड़ी, पत्थर के टुकड़े रखकर एहतियात बरत रहे हैं। ताकि, कोई दुर्घटना नहीं हो। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गहरे नाले के अंदर सैकड़ों चूहा छेद बनाकर रहते हैं। चूहे के बड़े-बड़े छेद के कारण नाला की दीवार सहित ढ़लाई सड़क भी टूट गई है। सड़क के नीचे का मिट्टी धीरे-धीरे नाले के रास्ते बाहर आ रहा है। इस कारण सड़क कभी भी धंस सकती है। टूटे नाले की जानकारी से नगर पंचायत में कई बार अवगत कराया गया। लेकिन, उनके द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जबकि, यहां कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त नाले के निर्माण का प्राक्कलन बन गया है, बोर्ड की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति लेकर टेंडर कराया जाएगा। इसके बाद निर्माण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी