विद्यापीठ चौक से हटा अतिक्रमण, दुकानदारों को मिली नोटिस

लखीसराय। शहर में चप्पे-चप्पे पर फैले अतिक्रमण के जाल को काटकर शहर को जाम की समस्या से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:28 AM (IST)
विद्यापीठ चौक से हटा अतिक्रमण, दुकानदारों को मिली नोटिस
विद्यापीठ चौक से हटा अतिक्रमण, दुकानदारों को मिली नोटिस

लखीसराय। शहर में चप्पे-चप्पे पर फैले अतिक्रमण के जाल को काटकर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की पहल जारी है। रविवार को दूसरे दिन भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापीठ चौक से अभियान की शुरुआत की गई। लखीसराय थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा के साथ महिला-पुरुष पुलिस बल की टीम विद्यापीठ चौक पहुंची। वहां एनएच 80 एवं मुख्यालय की मुख्य सड़क पर संचालित सब्जी बाजार के सभी दुकानदारों को सरकारी जमीन से दुकान हटा लेने का नोटिस थमाया। इस दौरान नगर परिषद के कर्मी सड़क किनारे स्थानीय दुकानदारों द्वारा लगाए गए शेड एवं अन्य अस्थाई संरचना को हटाया। इस दौरान दोनों थानों के थानाध्यक्षों ने मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा सरकारी जमीन पर दुकान लगाई गई तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। काफी धूप एवं भीषण गर्मी रहने के कारण 12 बजे के बाद पुलिस सभी दुकानदारों को दुकान हटाने की चेतावनी देकर वापस लौट गई। अपराह्न बाद फिर से पुलिस की टीम विद्यापीठ चौक पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी बाजार के अलावा ठेला, ऑटो, फुटपाथी दुकानदार से लेकर स्थाई दुकानदार को भी पुलिस ने अंतिम चेतावनी के साथ लिखित नोटिस दिया। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन एवं फुटपाथ को खाली करने का माइकिग से प्रचार-प्रसार किया गया।

chat bot
आपका साथी