सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ वार्षिक मूल्यांकन

लखीसराय। सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के सभी प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 07:27 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ वार्षिक मूल्यांकन
सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ वार्षिक मूल्यांकन

लखीसराय। सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन शुरू हुआ। जिसमें कक्षा पांच एवं आठ के छात्र-छात्राओं ने दो पालियों में परीक्षा दी। जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश विद्यालय में बेंच-डेस्क के बिना बच्चों ने जमीन व दरी पर बैठकर परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान सरकारी विद्यालय में जो नजारा देखने को मिला उससे साफ लगा की वार्षिक मूल्यांकन की महज खानापूरी की जा रही है। खास बात यह भी है कि जब जिले के प्रारंभिक विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिक्षा पदाधिकारी इंटर व मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की जांच करवाने में लगे हुए हैं। ऐसे में सरकार ने जिस उद्देश्य को लेकर बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन शुरू किया वह पारदर्शिता के साथ कदाचारमुक्त माहौल में हो रहा है या नहीं यह देखने वाला कोई नहीं है। क्योंकि, परीक्षा के दौरान अधिकांश विद्यालय में बच्चों के बीच प्रश्न पत्र वितरण करने के बाद शिक्षक भी ड्यूटी की औपचारिकता पूरी करते नजर आए। शहर के पुरानी बाजार मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नवीन कुमार सिंह की निगरानी में पांचवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षा हुई। विद्यालय में बेंच डेस्क की भारी कमी रहने के कारण पांचवीं कक्षा के बच्चे एक कमरे में जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। जबकि आठवीं के बच्चे बरामदे में दरी पर बैठे हुए थे। विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी, बबिता कुमारी, सीमा कुमारी, करुणा कुमारी, रेणुका कुमारी आदि अलग-अलग कमरों में बच्चों की परीक्षा के दौरान मौजूद थी। महिला विद्यालय मंदिर मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय हसनपुर, मध्य विद्यालय किउल बस्ती, मध्य विद्यालय इंग्लिश, मध्य विद्यालय रजौना, प्राथमिक विद्यालय रजौना मुशहरी सहित अन्य विद्यालय में भी बच्चों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी