हमारी बेटियों ने देश में रोशन किया सूर्यगढ़ा का नाम

लखीसराय। सूर्यगढ़ा एक पहल के तत्वावधान में गुरुवार को थाई बॉ¨क्सग में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 09:10 PM (IST)
हमारी बेटियों ने देश में रोशन किया सूर्यगढ़ा का नाम
हमारी बेटियों ने देश में रोशन किया सूर्यगढ़ा का नाम

लखीसराय। सूर्यगढ़ा एक पहल के तत्वावधान में गुरुवार को थाई बॉ¨क्सग में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में स्थानीय गोकुल नंदन कॉम्लेक्स में समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई अध्यक्ष रविशंकर ¨सह अशोक ने की जबकि संचालन कृष्णदेव उर्फ बंटी कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत में कोच व खिलाड़ियों को चेंबर के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर किया। इस मौके पर चेंबर के सचिव आलोक अग्रवाल, वरीय सदस्य ओमप्रकाश साह, सक्रिय सदस्य प्रेम कुमार, निर्भय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामना दी। अध्यक्ष श्री अशोक ने कहा कि सूर्यगढ़ा की बेटियों ने भारत में प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत सूर्यगढ़ा के लिए ऐतिहासिक है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका कोच नवल किशोर नवल की है जिन्होंने छोटे से कस्बे के बच्चों की प्रतिभा को देखकर कड़ी मेहनत कर उन्हें इस काबिल बनाया। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए हर संभव प्रयास किया जिस कारण खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। आगे यदि खिलाड़ियों को समस्या आती है तो उसका निदान चेंबर आफ कामर्स करेगा। गोल्डन गर्ल लीली कुमारी के अलावा रूपा कुमारी, सिद्धार्थ आनंद को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी