वाहनों से अवैध वसूली करते दो गिरफ्तार

लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बाइपास रोड होकर आने-जाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 07:43 PM (IST)
वाहनों से अवैध वसूली करते दो गिरफ्तार
वाहनों से अवैध वसूली करते दो गिरफ्तार

लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बाइपास रोड होकर आने-जाने वाले वाहनों से लालू बस पड़ाव के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को गिरफ्तार कर कबैया थाना की पुलिस को सौंप दिया है। वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरफ्तार लोगों में छोटी कबैया निवासी स्व. नारायण यादव के पुत्र भिखन यादव एवं हसनपुर निवासी बेचन यादव के पुत्र रंजीत कुमार शामिल है। कबैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लालू बस पड़ाव बाजार समिति के समीप संचालित है। भिखन यादव एवं रंजीत कुमार द्वारा बाइपास रोड से होकर गुजरने वाले वाहनों को पुलिस अधीक्षक आवास के समीप रोककर लालू बस पड़ाव के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। इसी दौरान रविवार को वहां से गुजर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उक्त दोनों व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी