आधुनिक तरीके से खेती करें किसान

लखीसराय। ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को आत्मा एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ महाभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 06:51 PM (IST)
आधुनिक तरीके से खेती करें किसान
आधुनिक तरीके से खेती करें किसान

लखीसराय। ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को आत्मा एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ महाभियान के तहत किसानों को प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को खेती के वैज्ञानिक तरीके, जैविक खेती, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीके आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन चानन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नृपेन्द्र कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार उर्फ विकास भाई, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कपिलदेव यादव, प्रभारी बीएओ धीरेन्द्र कुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीएओ धीरेन्द्र कुमार महतो ने किसानों से खेती के आधुनिक तरीका अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती में कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त होती है। जीरो टिलेज विधि से बीज बर्बाद नहीं होती है। पौधा के एक सीध में रहने से उसकी निकौनी में भी सुविधा होती है। वहीं कृषि समन्वयक रंजीत कुमार ने किसानों को बीज उपचार, नर्सरी तैयार करने, पोषक तत्व प्रबंधन, खर पतवार नियंत्रण, ¨सचाई प्रबंधन, कीट नियंत्रण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। किसानों को बताया कि इन्टेगेटिव तरीके से किसानों को खेती करने से दोगुना लाभ मिलेगा और सरकार सात सौ रुपये प्रति एकड़ खेत की जुताई का पैसा सरकार देगी। समन्वयक चंद्रभूषण कुमार ने किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जैविक खाद के प्रयोग से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति को नुकसान नहीं पहुंचता है वहीं उत्पादन भी अधिक होता है। मौके पर कृषि समन्वयक रामप्रवेश कुमार, कृष्ण किशोर, कृषि सलाहकार, उचित कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार दास, रामप्रिय कुमार, सुरेखा कुमारी, किसान प्रयाग महतो, कपिलदेव यादव, रामाश्रय कुमार, राजनंदन यादव, पुरूषोत्तम यादव, सुदाम यादव, दिलखुश, केदार यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी