लायंस क्लब ने मुफ्त में किया स्वास्थ्य परीक्षण

लखीसराय। लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को लायंस क्लब ऑफ लख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 07:24 PM (IST)
लायंस क्लब ने मुफ्त में किया स्वास्थ्य परीक्षण
लायंस क्लब ने मुफ्त में किया स्वास्थ्य परीक्षण

लखीसराय। लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को लायंस क्लब ऑफ लखीसराय द्वारा शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस भवन में एक मल्टीपल प्रोग्राम के तहत दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के लिए मुफ्त आंख सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर मे लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुमार अमित, लायन डॉक्टर श्याम सुंदर प्रसाद ¨सह, लायन डॉक्टर प्रवीण कुमार ¨सहा, स्त्री रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर रुपा ¨सह, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर आलोक कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निरंजन कुमार, मर्म चिकित्सक नितीश कुमार ने 60 से अधिक महिला-पुरुष मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में नगर परिषद के कर्मचारी के अलावा भी स्थानीय मरीजों का मुफ्त स्वास्थ परीक्षण कर मुफ्त दवा भी दी गई। लेंस के माध्यम से आंख के मरीजों की भी जांच हुई। ब्लड प्रेशर, खून जांच भी मुफ्त में की गई। शिविर को सफल बनाने में क्लब के सचिव लायन सीताराम ¨सह, कोषाध्यक्ष लायन विजय बंका, लायन राजेंद्र ¨सघानिया, लायन गौतम गिरियगे, लायन अमित कुमार सिन्हा, लायन प्रो. मनोरंजन कुमार, लायन रंजन कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। मनोज कुमार, गोपाल कुमार, बादल कुमार, राम प्रवेश ने पूरे आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल स्थापना के समय से ही मानवता की सेवा के लिए संकल्पित है। अपने उद्देश्यों पर समर्पण के कारण ही यह संस्था दुनिया के 210 देशों में 46,710 क्लब के माध्यम से कार्यरत है और 14 लाख सदस्यता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक इकाई है जो पूरी प्रतिबद्धता के साथ शांति और सौहार्द्र के साथ अपने समाज के सशक्तीकरण की दिशा मे कार्य करती है। लायंस इंटरनेशनल दृष्टिहीनता पर काम करने वाली सबसे बड़ी संस्थान है।

chat bot
आपका साथी