शहर में आज से सभी तरह की दुकानें 11 बजे से चार बजे तक खुलेंगी

लखीसराय । लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय क्षेत्र में दुकान खोलने की मिली छूट के बाद दुकानद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:10 AM (IST)
शहर में आज से सभी तरह की दुकानें 11 बजे से चार बजे तक खुलेंगी
शहर में आज से सभी तरह की दुकानें 11 बजे से चार बजे तक खुलेंगी

लखीसराय । लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय क्षेत्र में दुकान खोलने की मिली छूट के बाद दुकानदारों के बीच बनी ऊहापोह की स्थिति अब दूर हो गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें रेडीमेड, कपड़ा, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, गैराज, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के शोरूम, हार्डवेयर सहित अन्य दुकानों को खोलने के लिए जो दिन निर्धारित किया था उसी दिन के अनुसार सभी दुकानें खुलेगी। लेकिन दुकान खुलने का समय अब एक समान होगा। पूर्व आदेश के अनुसार दवा, दूध, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें शनिवार से रोस्टर के अनुसार दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक ही खुलेंगी। यह आदेश सिर्फ लखीसराय जिला मुख्यालय क्षेत्र में लागू होगा। जिले के प्रखंड मुख्यालय में पूर्व में जारी आदेश के अनुसार दुकानें खुलेंगी। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कपड़ा, रेडीमेड के अलावा सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें भी सुबह 11 बजे से चार बजे तक खलेगी। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में एक बार भी सख्त निर्देश जारी किया है कि लखीसराय शहरी क्षेत्र में फल, सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्री के ठेला भेंडर गली मोहल्लों में घूम-घूम कर बिक्री करेंगे। मुख्यालय की सड़कों पर कहीं भी ठेला लगाकर बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान जिले में सभी शिक्षण संस्थान, कोचिग, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल, सभी मंदिर, मस्जिद बंद रहेंगे। उधर शुक्रवार को करीब दो माह बाद शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित रिलायंस कंपनी का ट्रेंड्स मॉल और वी. बाजार मॉल खुला। काफी संख्या में लोगों ने रेडीमेड कपड़े की खरीदारी भी की। वी-बाजार मॉल ने ग्राहकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी दी है कि रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह सात बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर एक बजे से पांच बजे तक मॉल खोला जाएगा। उधर इस बाबत एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी मॉल को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। शनिवार से एक भी मॉल नहीं खुलेगा।

chat bot
आपका साथी