दीप जलाकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री की अपील पर जिलेवासियों ने एकता और विश्वास के साथ घर की सभी लाइट बंदकर जलाया द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:13 AM (IST)
दीप जलाकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प
दीप जलाकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री की अपील पर जिलेवासियों ने एकता और विश्वास के साथ घर की सभी लाइट बंदकर जलाया दीया, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल का फ्लैश लाइट

संवाद सहयोगी, लखीसराय : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दहशत के बीच रह रहे आम लोगों में इससे बचाव को लेकर जज्बा दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात लखीसराय जिला वासियों ने लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए रात नौ बजे अपने-अपने घरों का बल्ब और ट्यूबलाइट को ऑफ कर अंधेरे में नौ मिनट तक दीया, कैंडल, मोबाइल एवं टॉर्च जलाकर कोरोना वायरस को नष्ट करने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। प्रधानमंत्री की अपील पर जिस तरह जिलेवासियों ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाया तथा थाली, ताली पीटकर और शंख बजाकर एकजुटता का परिचय दिया था उसी तरह रविवार को भी लोगों ने पूरे उत्साह और समर्पण भाव से एकता और विश्वास का दीया जलाया। कोरोना को हराने के लिए रात 09:00 बजे से 09:09 बजे तक शहर से गांव तक दीपों से रोशन हुआ। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी अपने-अपने घरों में लाइट बंद कर प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार दीया और कैंडल जलाया। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार शाम छह बजे के बाद खाद्यान्न, फल व सब्जी की दुकान बंद हो गई। इसके बाद सभी लोग दीया जलाने की तैयारी में जुट गए। खासकर महिलाओं एवं युवतियों में भी काफी उत्साह था। रात नौ बजे से पहले ही लोग अपने अपने घरों के दरवाजे, बालकोनी एवं छत पर अपने परिवार के साथ खड़ा हो गए।जैसे ही घड़ी की सुई नौ बजने का संकेत दिया। पूरा शहर अंधेरे में डूब गया और घरों से सिर्फ दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश की रोशनी नजर आने लगी। इस ऐतिहासिक पल को लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार घरों में जलाए दीये व मोमबत्ती की तस्वीर को वायरल करते हुए जीतेगा देश भागेगा कोरोना का नारा का संदेश दिया। लखीसराय शहर में मुख्य सड़क किनारे भी लोगों ने अपने घरों के आगे दीया और कैंडल जलाया। पूरा शहर नौ मिनट तक दीपों की रोशनी से जगमग रहा। इसके बाद लोगों ने रामायण सीरियल को देखा। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, रामगढ़ चौक, चानन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में कैंडल, टॉर्च आदि जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी