अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

संसू. चानन (लखीसराय) चानन प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:14 AM (IST)
अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क
अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

संसू., चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अंतिम दिन शनिवार को पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान प्रत्याशियों ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में गोहरी पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कस्तुरी रंजन उर्फ दिनेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ गोहरी, बलहपुर, बरारे, देवनगर, शोभनगर, दाडीसीर, गुलनी व बन्नूबगीचा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। लाखोचक पैक्स में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक यादव ने अपने सहयोगियों के साथ लाखोचक, सिंहचक, मोहनपुर, जगदीशपुर व रामसीर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। संग्रामपुर पैक्स में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुबोध साव ने अपने समर्थकों के साथ संग्रामपुर, भंडार, शिवडीह व आदिवासी गांव कछुआ गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। जबकि महेशलेटा पैक्स में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू राम ने महेशलेटा, गोडडी, बिछवे, बसमतिया, ईटहरी, सिगारपुर व तिलकपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान में अखिलेश कुमार, जनार्दन सिंह, जयनंदन यादव, जीवन सिंह, आनो यादव, कमलेश्वरी यादव, नंदकिशोर यादव, शशिकांत सिंह, दिलखुश कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी