विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चे कर रहे पढ़ाई

गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शरमा टाल की दीवार व भवन में दरार जर्जर भवन के अंदर भय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:11 PM (IST)
विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चे कर रहे पढ़ाई
विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चे कर रहे पढ़ाई

गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शरमा टाल की दीवार व भवन में दरार

जर्जर भवन के अंदर भय के माहौल में पढ़ने को विवश हैं बच्चे, भय का माहौल

पेयजल के अभाव में पिछले एक माह से बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शरमा टाल की स्थिति काफी जर्जर है। विद्यालय भवन की दीवार में दरार आ गई है। इससे बच्चों एवं शिक्षकों में भवन गिरने का डर बना हुआ है। इस डर का सामना करते हुए बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने पहुंचते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामविलास कुमार ने बताया कि पूर्व में आए भूकंप के कारण विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। समग्र शिक्षा अभियान की राशि से मरम्मत भी कराई गई थी। लेकिन गत सितंबर माह में आई बाढ़ के बाद भवन के कमरे की दीवार में पुन: कई जगह दरार आ गई तथा जमीन भी धंस गई है। विद्यालय भवन काफी पुराना होने के कारण उसके गिरने की संभावना बनी रहती है। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बच्चों एवं शिक्षकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पेयजल के अभाव में पिछले एक माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है। विद्यालय में वर्ग एक से लेकर आठ तक के लिए कुल चार कमरे हैं। इसमें दो कमरा बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। शेष दो कमरे एवं बरामदा पर किसी तरह वर्ग संचालन किया जाता है। विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान लखीसराय को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई है। इस संबंध में डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जर्जर भवन की सूची मांगी गई है। सूची उपलब्ध होने पर मरम्मत को ले राशि निर्गत की जाएगी। पेयजल की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी